Sunday, May 28, 2023
Homeसमाचारजनपदकतराती की टीम ए ने कबड्डी प्रतियोगिता जीती

कतराती की टीम ए ने कबड्डी प्रतियोगिता जीती

महराजगंज, 31 अगस्त. परतावल ब्लाक के कतराती गाँव में युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में युवक मंगल दल द्वारा कबड्डी  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता गाँव के टीम ए व टीम बी के बीच खेला गया। जहां टीम ए ने टीम बी को हरा कर प्रतियोगिता जीत ली।
प्रतियोगिता का उदघाटन करते हूआ नव युवक मंगल अध्यक्ष बिन्द्रेश शर्मा ने कहा कि खेल से मानसिक व शारिरीक विकास होता है। इस अवसर पर युवक मंगल दल के रामसूरत ,उमेश चंद्र, सहरे  आलम , नागमणि, प्रदीप आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments