महराजगंज, 31 अगस्त. परतावल ब्लाक के कतराती गाँव में युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में युवक मंगल दल द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता गाँव के टीम ए व टीम बी के बीच खेला गया। जहां टीम ए ने टीम बी को हरा कर प्रतियोगिता जीत ली।
प्रतियोगिता का उदघाटन करते हूआ नव युवक मंगल अध्यक्ष बिन्द्रेश शर्मा ने कहा कि खेल से मानसिक व शारिरीक विकास होता है। इस अवसर पर युवक मंगल दल के रामसूरत ,उमेश चंद्र, सहरे आलम , नागमणि, प्रदीप आदि मौजूद रहे।