Tuesday, December 12, 2023
Homeसमाचारकरेंसी के अभाव में बैंक बंद, गुस्साये लोगों ने रास्ता जाम किया

करेंसी के अभाव में बैंक बंद, गुस्साये लोगों ने रास्ता जाम किया

लेहड़ा बाजार (महराजगंज), 16 दिसम्बर। शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक की बृजमनगंज शाखा करेंसी न होने के कारण खुला ही नहीं। सुबह से बैंक पर लाइन लगाए लोगों का सब्र का बांध 11 टूट गया और उन्होने रास्ता जाम कर दिया।

आज भोर से ही लोग बैंक परिसर में लाइन लगाये खड़े थे लेकिन आज फिर लोग निराश हुए। बैंक खुलने के समय पर भी बैंक नही खुला। बैंक में करेंसी ही नहीं थी। बैंक कर्मी तो समय से आये परन्तु लोगों का हुजूम देख बैंक खोलने की हिम्मत नही जुटा पाए। बैंक नही खुलता देख लोग आक्रोशित हो उठे। करीब 11 बजे बृजमनगंज-उसका मुख्य मार्ग पर लोगों ने बांस-बल्ली लगाकर रोड जाम कर दिया। एक घण्टे से अधिक समय तक मार्ग जाम रहा।

sbi-_brijmanganj

रास्ता जाम की सुचना पर दोपहर 12 बजे होमगार्ड के साथ चन्द पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे । लोगों का आक्रोश देख उनके पसीने छुटने लगे। बड़े ही सूझ बूझ से बात बनी लेकिन लोग बैंक परिसर पर डटे रहे जबकि और बैंक में ताला लगा रहा ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments