Wednesday, May 31, 2023
Homeसमाचारकलक्ट्रेट अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया

कलक्ट्रेट अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया

हर सोमवार उपजिलाधिकारियों को जिला मुख्यालय पर सुनवाई की व्यवस्था बहाल करने की मांग की

जिलाधिकारी ने ज्ञापन लेने से मना कर दिया तो नाराज अधिवक्ताओं ने  जमकर नारेबाजी की

गोरखपुर , 9 अप्रैल. हर सोमवार को उपजिलाधिकारियों को जिला मुख्यालय स्थित अपने कोर्ट में बैठ मामलों की सुनवाई करने की मांग को लेकर कलक्ट्रेट के अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार कर कचहरी के सभी विभागों में तालाबंदी की. अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन देने गये अधिवक्ताओं से जब जिलाधिकारी ने ज्ञापन लेने से मना कर दिया तो वे उग्र हो गए और जमकर नारेबाजी की.

जिला अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी व महामंत्री रवींद्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने आज बहिष्कार का ऐलान किया था.

जिला अधिवक्ता संघ

जिला अधिवक्ता एसोसिएशन का कहना था कि जिला मुख्यालय पर हर सोमवार को एसडीएम बैठा करते थे लेकिन मंडलायुक्त ने यह व्यवस्था खत्म कर दी. अधिवक्ताओं की मांग है कि 45 सालों से चली आ रही व्यवस्था बहाल की जाए और प्रत्येक सोमवार को एसडीएम मुख्यालय पर बैठे और सुनवाई करें.जिलाधिकारी ने जब ज्ञापन लेने से मना कर दिया तो अधिवक्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments