Wednesday, May 31, 2023
Homeसमाचारजनपदकांग्रेसियों ने मनाया पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म दिन

कांग्रेसियों ने मनाया पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म दिन

महराजगंज, 15 अक्टूबर. रविवार को यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश गुप्त के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने भारतरत्न पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म दिन मनाया और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव श्री गुप्त ने कहा कि मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम जीवन भर देश की सुरक्षा और हिफाजत में अपना योगदान देकर देश की सेवा में लगे रहे.  श्री गुप्त ने कहा कि भाजपा विकास का ढिढोरा पीट रही है. जबकि सही मायने में विकास तब माना जाना चाहिए कि जब हर हाथ को काम मिले. सड़कें अच्छी हो. विद्दुत व्यवस्था ठीक हो. आज भाजपा के लोग चायनीज सामानों के बहिष्कार की बात कर रहे हैं जबकि चाइनीज सामान आने ही न पाए इस दिशा में काम नहीं हो पा रहा है. देश में चायनीज सामान आने के सभी रास्ते बंद होने चाहिए .
इस अवसर पर विराजबीर अभिमन्यु, सूरज गुप्ता, सर्वेश तिवारी, दिलीप शुक्ला, अजय कुमार, गणेश सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments