Tuesday, December 12, 2023
Homeसमाचारजनपदकांग्रेस के जिला महासचिव पर बाइक सवार युवकों ने गोली चलाई

कांग्रेस के जिला महासचिव पर बाइक सवार युवकों ने गोली चलाई

गोरखपुर, 26 अक्टूबर। कांग्रेस के जिला महासचिव अनवर हुसैन पर मंगलवार की रात एक बाइक पर सवार दो युवकों ने फायरिंग की। घटना उनके घर के सामने हुई जब वह एक शादी समारोह से लौटने के बाद परिवार के सदस्यों के साथ गाड़ी से उतर रहे थे।
अनवर हुसैन बेतियाहाता दक्षिणी में रहते हैं। उन्होंने बताया कि वह रात शादी समारोह मंें परिवार सहित घंटाघर गए थे। रात 11.30 बजे लौटे। वह गाड़ी से उतर रहे थे कि लाल रंग की पल्सर बाइक से आए दो युवकों ने उन पर गोली चलाई और भाग गए। अनवर हुसैन के अनुसार गोली चलाने वाले एक युवक को वह पहचानते हैं। वह तुर्कमानपुर का रहने वाला है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments