Thursday, June 8, 2023
Homeसमाचारकांग्रेस ने डॉ सुरहिता करीम को टिकट दिया

कांग्रेस ने डॉ सुरहिता करीम को टिकट दिया

गोरखपुर , 16 फरवरी. कांग्रेस ने गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में डॉ सुरहिता करीम को प्रत्याशी बनाया है. डॉ सुरहिता करीम शहर की प्रसिद्ध स्त्री रोग चिकित्सक हैं. वह 2012 में गोरखपुर नगर निगम के मेयर का चुनाव लड़ी थी.

कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष डॉ0 सैय्यद जमाल ने डॉ0 (श्रीमती) सुरहिता करीम को कांग्रेस प्रत्याशी बनाये जाने की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि डॉ0 सुरहिता करीम लोकसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी जीतकर एक नया इतिहास रचेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments