Friday, March 24, 2023
Homeसमाचारराज्यकांग्रेस ने बीटीसी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की निंदा की

कांग्रेस ने बीटीसी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की निंदा की

लखनऊ, 15 फरवरी. कांग्रेस विधानमंडल दल  के नेता अजय कुमार लल्लू  ने आज 12 460 बीटीसी अभ्यर्थियों की नियुक्ति को लेकर विधानसभा में सरकार से प्रश्न किया और आन्दोलन कर रहे बीटीसी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की.

श्री अजय कुमार लल्लू बीटीसी अभ्यर्थियों से मिलने जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पहुंचे और घायल अभ्यर्थियों का हालचाल जाना. उन्होंने कहा कि बीटीसी अभ्यर्थियों की लड़ाई कांग्रेस पार्टी लड़ेगी. उन्होंने कहा कि यह सरकार जिस तरीके से बराबर नौजवान साथियों को ठगने का काम कर रही है उसे प्रदेश का नौजवान बहुत आहत है. मेरी सरकार से मांग है बीटीसी अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द नियुक्ति दी जाए.

श्री लल्लू ने वहां पर उपस्थित पुलिस अधिकारीयों से वार्ता की और थाने में बंद बीटीसी अभ्यर्थियों को तत्काल छोड़ जाने के आश्वासन पर अभ्यर्थियों का धरना समाप्त कराया. धरना समाप्त होने के पश्चात पुलिस ने उन तमाम अभ्यर्थियों को छोड़ दिया जिनको लाठीचार्ज के बाद पकड़ कर थाने ले जाया गया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments