Monday, December 11, 2023
Homeसमाचारजनपदकिसान पीजी कालेज में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर आंदोलन...

किसान पीजी कालेज में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर आंदोलन जारी

कुशीनगर 26 अक्टूबर । जनपद के तमकुही रोड स्थित किसान पीजी कालेज में छात्र संघ चुनाव के लिए तिथि घोषित किए जाने की मांग को लेकर छात्रों का आन्दोलन सातवें दिन बुधवार को भी जारी रहा। मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक अजय कुमार लल्लू ने छात्रो के बीच जाकर उनका समर्थन करते हुए चुनाव न होने के लिए कालेज के प्रबंधतंत्र को जिम्मेदार ठहराया।
इस अवसर पर उन्होने छात्रों से शान्तिपूर्ण आन्दोलन करने की सलाह दी और कहा कि प्रशासन किसी समस्या का हल करना नही चाहता है। इसलिए लोकतांत्रिक आंदोलन व सत्याग्रह ढंग से अपना आन्दोलन जारी रखें। छात्र संघ चुनाव की मांग जायज है।
छात्रों को पूर्व अध्यक्ष संजय राय, पूर्व महामंत्री दुर्गेश मद्वेशिया, हिमांशु जायसवाल , रामजीत गुप्ता, रामनिहोरा यादव, गोविन्द गुप्ता, हरेन्द्र भारती, दीपू मिश्रा, अभय राय, अजीत कुशवाहा आदि ने सम्बोधित किया।
इस अवसर पर अनूप कुशवाहा, अजीत शुक्ला, सौरभ गुप्ता, रवि तिवारी, अनीस खान, अविशेष सिंह, राज वर्मा, विकास वर्मा, विकास यादव, सूरज, मुन्ना , विजय वर्मा, मुरारी आदि छात्र उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments