Thursday, March 23, 2023
Homeसमाचारगंडक नहर में अधिक पानी आने से सैकड़ों एकड़ फसल डूब कर...

गंडक नहर में अधिक पानी आने से सैकड़ों एकड़ फसल डूब कर खराब हुई

नाराज किसान 8 जनवरी को सिचाई विभाग के अधिशासी अभियंता का कार्यालय घेरेंगे

तमकुहीराज (कुशीनगर), 6 जनवरी. तमकुही विधान सभा क्षेत्र में गंडक नहर के सिद्धपुरा स्केप से अत्यधिक पानी छोड़े जाने से सैकड़ो एकड़ फसल पानी में डूब कर ख़राब हो गई है. इससे नाराज किसानों ने शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायकअजय कुमार लल्लू की उपस्थिति में बैठक कर 8 जनवरी को फाजिलनगर में सिचाई विभाग के अधिशासी अभियंता के कार्यालय का घेराव करने की घोषणा की.

किसानों के साथ बैठक करते कांग्रेस विधायक अजय कुमार लल्लू
किसानों के साथ बैठक करते कांग्रेस विधायक अजय कुमार लल्लू

बैठक में प्रभावित गांव तिवारी पट्टी घाट टोला, गौरी जगदीश, बीन टोली,लाला टोला, बकुलहवा, रामपुर जमुनिया,चौबेया पटखौली,गौरी शुक्ल,पांडेय पट्टी, सेवरही,रामपुर बरहन, पिपरा घाट शिव टोला जयपुर रानी गंज के किसान शामिल हुए. बैठक में दुदही ब्लाक अध्यक्ष मंसूर आलम, ग्राम प्रधान जटाशंकर जायसवाल, रामकिशुन कुशवाहा, मदन जायसवाल, संजय, अंशु मंगल निषाद, हीरालाल कुशवाहा, प्रेमचंद्र कुशवाहा, महेंद्र चौहान, ब्रह्मदेव यादव, शिव नारायण निषाद, रामाशंकर, कृष्णा वर्मा, लल्लन निषाद, माजिद अंसारी ,अनिल पटेल, इदरीस अंसारी, नत्थू साधु, हमीद मियां, हसन मियां, हीरा निषाद, विश्वनाथ गुप्ता, नथुनी गुप्ता, सेराज अहमद, समसुल अंसारी, काशीनाथ राय, जवाहिर राय, चांद मियां, ऐनुल मियां, स्वामीनाथ, राजेंद्र प्रसाद, जगधारी प्रसाद, उपेंद्र कुशवाहा, चंद्रिका यादव, प्रमोद शर्मा, उमेश गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद, हरे राम प्रसाद, राजेश कुशवाहा, श्याम सुंदर कुशवाहा, हसमुद्दीन अंसारी, गोरख यादव आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments