साहित्य - संस्कृति

गोरखपुर महोत्सव में प्रो रामदेव शुक्ल, कृष्णचंद लाल, जुगानी भाई सहित 29 लोग सम्मानित

गोरखपुर, 14 जनवरी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न विधाओं में अमूल्य योगदान देने वाले दो दर्जन से अधिक लोगों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करने के साथ तीन दिवसीय गोरखपुर महोत्सव का 13 जनवरी को समापन किया.

 सम्मानित होने वाले लोगों में प्रो़ शिवजी सिंह, कर्नल वीपी शाही, प्रो़ दशरथ द्विवेदी, कृष्णा नंद तिवारी, रविन्द्र श्रीवास्तव जुगानी भाई, प्रो यूपी सिंह, रामअचल सिंह, प्रेम नारायण श्रीवास्तव, प्रो़ रामदेव शुक्ल, प्रो कृष्णचंद लाल, वैद्य आत्माराम दूबे, देश दीपक वर्मा, केडी शाही, डा़ एलपी पांडेय आदि के नाम प्रमुख हैं.

 समापन कार्यक्रम में सीएम ने गोरखपुर महोत्सव-2018 की स्मारिका ‘ अभ्युदय ‘ और पुस्तक ‘ मंथन ‘  का विमोचन किया। मंथन का संपादन प्रो़ रजवन्त राव ने और ‘ अभ्युदय ‘ का संपादन मण्डलायुक्त अनिल कुमार ने किया है .
समापन कार्यकर्म में मुख्यमंत्री के अलावा पयर्टन मंत्री  रीता बहुगुणा जोशी,  कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्य मंत्री जल  उपेन्द्र तिवारी, राज्य मंत्री श्रम एवं सेवायोजन मनोहर लाल कोरी, भी उपस्थित थे.

गोरखपुर महोत्सव के दौरान सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के द्वारा स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री ने निरीक्षण किया। प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी ने चित्र प्रदर्शनी के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दी।

ये हुए गोरखपुर महोत्सव में सम्मानित

इतिहास -प्रो़ शिवजी सिंह
सेना-कर्नल वीपी शाही,
संस्कृत-प्रो़ दशरथ द्विवेदी
पुरातत्व- कृष्णा नंद तिवारी
समाजिक-प्रो यूपी सिंह, रामअचल सिंह और प्रेम नारायण श्रीवास्तव
साहित्य- प्रो़ रामदेव शुक्ल, प्रो कृष्णचंद ला
सेवा कार्य -प्रदीप
चिकित्सा -डा़ प्रवीण चंद्रा, वैद्य आत्माराम दूबे
न्याय-देश दीपक वर्मा, केडी शाही व डा़ एलपी पांडेय,
भोजपुरी-रविंद्र श्रीवास्तव जुगानी भाई
पर्यावरण-प्रो़ गोविंद पांडेय,
शास्त्रीय गायन-शरद मणि त्रिपाठी
उद्योग -चंद्र प्रकाश अग्रवाल, अशोक जालान
खेल- दीवाकर राम, प्रीति दूबे
एनडीआरएफ-आलोक कुमार सिंह, कौशलेश राय, पीएन शर्मा, एसी उपाध्याय
बाढ़ आपदा-रामनिवास सिंह, महेश चंद्र, लालबहादुर यादव

 

Related posts