Friday, March 24, 2023
Homeचुनावगोरखपुर लोकसभा उपचुनावगोरखपुर लोकसभा उपचुनाव - 7 उम्मीदवारों का पर्चा खारिज, मैदान में बचे...

गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव – 7 उम्मीदवारों का पर्चा खारिज, मैदान में बचे 10

गोरखपुर ,21 फरवरी। गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में बुधवार को नामांकन पत्रों की  स्क्रूटनी हुई जिसमें 7 उम्मीदवारों का पर्चा खारिज कर दिया गया। कुल 17 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। अब मैदान में केवल 10 उम्मीदवार बचे है।

[box type=”shadow” ]इनका पर्चा वैध पाया गया

1. इंजीनियर प्रवीन कुमार निषाद उर्फ संतोष निषाद (सपा+निषाद पार्टी+पीस पार्टी गठबंधन)

2. उपेंद्र शुक्ला – भाजपा

3. डा. सुरहिता करीम – कांग्रेस

4. गिरीश नारायण पांडेय -सर्वोदय भारत पार्टी

5. मालती देवी – निर्दल

6. इं. श्रवण कुमार निषाद – निर्दल

7. राधेश्याम सेहरा – निर्दल

8. नरेंद्र कुमार महंत – निर्दल

9. विजय कुमार राय – निर्दल 10. अवधेश निषाद – बहुजन मुक्ति पार्टी [/box]

पर्चा खारिज होने वालों में सपा के नगीना प्रसाद साहनी,  राष्ट्रवादी जनशक्ति पार्टी की पूनम विश्वकर्मा शामिल है। पांच निर्दलीयों का भी पर्चा खारिज हुआ है जिनमें अरुण कुमार, अशोक कुमार, शैलेष कुमार, जय प्रकाश गुप्ता, अच्छे लाल गुप्ता शामिल है। 23 फरवरी को करीब तीन बजे तक नाम वापसी होगी। 23 फरवरी को ही तीन बजे के बाद सिम्बल आवंटित होगा। 11 मार्च को मतदान और 14 मार्च को  मतगणना होगी । कुल मतदाता 1949144 है। मतदान 2141 बूथों पर होगा।

[box type=”shadow” ] इनका पर्चा हुआ खारिज

1. नगीना प्रसाद साहनी – सपा

2. अरुण कुमार – निर्दल

3. अशोक कुमार – निर्दल

4. शैलेष कुमार – निर्दल

5. जय प्रकाश गुप्ता – निर्दल

6. अच्छे लाल गुप्ता – निर्दल

7. पूनम विश्वकर्मा – राष्ट्रवादी जनशक्ति पार्टी[/box]

एक ही ईवीएम पर आ जायेगा सारे उम्मीदवार का नाम
गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में एक ईवीएम से ही काम चल जायेगा। एक ही ईवीएम पर आ जायेगा सारे उम्मीदवार का नाम। एक ईवीएम में 15 उम्मीदवार और नोटा का बटन होता है। सपा प्रत्याशी प्रवीन कुमार निषाद की मां श्रीमती मालती निषाद व भाई इं. श्रवण कुमार निषाद के नाम वापस लेने की पूरी संभावना है। ऐसे में उम्मीदवारों की संख्या और घट जायेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments