Monday, December 11, 2023
Homeसमाचारजनपदघर का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी

घर का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी

लक्ष्मीपुर (महराजगंज ), 30 नवम्बर. पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के सोहरवलिया कला में चोरों ने  एक घर में ताला तोड़ कर घर के अन्दर रखे नगदी सहित लाखो रुपये के सामान चुरा लिया.
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के सोहरवालिया कला निवासी हनुमान जायसवाल अपने पूरे परिवार के साथ फरेन्दा मैरेज हाउस मे शादी समारोह मे गये थे. सुबह गांव के लोगों ने जानकारी दी कि उसके घर का ताला टूटा है। जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा तो घर का तीनों ताला टूटा हुआ था और समान फैला हुआ था। चोरी की सुचना थानाध्यक्ष पुरन्दरपुर को दी गई ।
हनुमान जायसवाल ने बताया कि चोरों ने  दो लाख नकद, कान का कुंडल, कान की झुमकी, एक एल सी डी, एक डिस, एक रजाई, एक गद्दा समेत एक अटैची उठा ले गये.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments