Tuesday, December 12, 2023
Homeसमाचारजनपदजमाकर्ता को बैंक ने जबरन दिये बंद हुए नोट

जमाकर्ता को बैंक ने जबरन दिये बंद हुए नोट

गोरखपुर , 18 नवंबर। पाॅच सौ और एक हजार रुपये की नोट बन्द हो गई फिर भी देवरिया जनपद के भागलपुर ब्लाक क्षेत्र के तेलियाकला पूर्वांचल बैंक पर बैक कर्मचारियो की मनमानी का आलम यह है कि तेलियाकला निवासी सूर्यपाल सिंह बैक से सात हजार रुपये निकले और बैक कैशियर ने उन्हे  500 के पुराने बन्द हुए रूपए  दे दिया । उन्होने आपत्ति जताई तो धौंस देकर भगा दिया गया । अब वह बन्द हुए नोट लेकर परेशान हैं ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments