Sunday, May 28, 2023
Homeसमाचारजनपदजलजमाव दूर करने के लिए जर्दी-डोमरा तटबंध पर नरकटहा और अकटहवा के...

जलजमाव दूर करने के लिए जर्दी-डोमरा तटबंध पर नरकटहा और अकटहवा के बीच बैराज लगाने की मांग

राकेश यादव

बृजमनगंज (महराजगंज), 15 सितम्बर. महराजगंज बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष नारद राव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मिलकर जर्दी-डोमरा तटबंध पर नरकटहा और अकटहवा के बीच लगे रेगुलेटर के स्थान पर 30 से 40 मीटर का बैराज (फाटक) लगाने की मांग की .

बसपा नेता उअर ग्रामीणों ने डीएम को बताया कि बरसात का पानी या नदी के कटान का पानी रेगुलेटर से निकलता है। प्रत्येक वर्ष भारी बरसात से नरकटहा ,डोमरा, हरखपुर, अहिरौली, औरहिया रानीपुर,लक्ष्मीपुर, अड़बड़हवा, रामनगर, जर्दी, लाला बड़हरा,तेंदुआ हिया आदि गाँव की  फसल,नष्ट हो जाता है।लगभग 20 किमीo के दूरी का क्षेत्रफल प्रत्येक वर्ष जल-जमाव,और नदी के कटान से नष्ट हो जाता है।1998,2001,2007,2017,में आयी बाढ़ से सैकड़ों हेक्टेयर  फसल बर्बाद होने के साथ ही साथ सैकडों, आवासीय,मकान ध्वस्त हो गये। नरकटहा और अकटहवा, के बीच मे बने रेगुलेटर के स्थान पर 30 या 40 मीo का बैराज (फाटक) लग जाने से पानी आसानी से कम ही समय मे नदी के तरफ निकल जायेगा।और इन गाँवों को भारी तबाही से बचाया जा सकता है।
ज्ञापन देते समय मंडल जोन इंचार्ज भगौती प्रसाद निषाद,जिला प्रभारी प्रहलाद प्रसाद कन्नौजिया,तबारक हुसैन,नन्दू प्रसाद,अशोक प्रताप निषाद,शत्रुघन कन्नौजिया,मैदान चन्द गौतम,राम राज चौरसिया,बीरेंद्र कुमार,समसुलहोदा, सुबाष निषाद, रामानन्द गौतम, बृजलाल गौतम, अमरनाथ पटेल,श्रीमती दुलारी देवी,मनोद कुमार पासवान, इश्तेखर उर्फ टुनटुन,रामचन्द्र बौद्ध, रविकान्त पाण्डेय, गोरख प्रजापति, गंगा पासवान, भीम चन्द गौतम, नंदलाल गौतम, सुबाष प्रजापति, सदानन्द, अनिल गौतम, रब्बुल हसन,वीरेंद्र निषाद, बाबूलाल निषाद, अमरजीत निषाद, राममिलन निषाद,रामानन्द पासवान,विजय जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments