Sunday, May 28, 2023
Homebreaking newsटेम्पो और बोलेरो के बीच टक्कर में एक की मौत, 3 घायल

टेम्पो और बोलेरो के बीच टक्कर में एक की मौत, 3 घायल

कुशीनगर,29 अप्रैल। जिले के रामकोला -कप्तानगंज मार्ग पर आज़ सुबह भोर में टेम्पो और बोलेरो के बीच जोरदार टक्कर में एक शख्स की मौके पर मृत्यु हो गई जब कि तीन अन्य लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये हैं। सभी घायलों का मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज चल रहा है ।
मृतक अवधेश यादव (40)  रामकोला थाने के अमवा गांव के निवासी थे । घायल श्रीपत शर्मा (45),जितेंद्र (20) औऱ विक्की (15) भी अमवा ग्राम के निवासी हैं । ये सभी लोग कप्तानगंज रेलवे स्टेशन से अपने गाँव टेम्पो से लौट रहे थे कि ग्राम चन्द्रपुर के पास सामने से आ रही बोलेरो से टक्कर हो गई। दुर्घटना के बाद बोलेरो सवार अपने वाहन को छोड़ चले गये। मृतक अवधेश अपने पीछे सात अवयस्क पुत्रियां , एक  अबोध पुत्र और पत्नी छोड़ गये हैं ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments