Monday, December 11, 2023
Homeसमाचारजनपदट्राइब्रेकर में मऊ ने मेजबान रॉयल स्पोर्टिंग क्लब सिसवा को हराया

ट्राइब्रेकर में मऊ ने मेजबान रॉयल स्पोर्टिंग क्लब सिसवा को हराया

ठाकुर शिवकुमार सिंह स्मारक ऑल इण्डिया फुटबॉल प्रतियोगिता का पांचवां दिन

सिसवा (महाराजगंज),22 दिसम्बर। महात्मा गाँधी इण्टर कालेज के क्रीड़ांगन में ठाकुर शिवकुमार सिंह स्मारक आठ दिवसीय फुटबॉल मैच के पांचवे दिन तीन मैच खेले गए जिसमें बहराइच की टीम ने महात्मा गांधी एकेडमी सिसवा को 2-0 से, मेजबान रॉयल स्पोर्टिंग क्लब को मऊ ने ट्राई ब्रेकर में 3-4 से और पडरौना ने तमकुही राज को 1-0 से शिकस्त दी।

रॉयल स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के पांचवे दिन का पहला मैच विकास स्पोर्टिंग क्लब बहराइच और महात्मा गांधी एकेडमी सिसवा के बीच खेला गया जिसमे दोनों टीमें पहले हाफ तक बराबर पर रही परंतु सेकेण्ड हाफ के 21वें मिनट में बहराइच के खिलाडी जर्सी न013 जावेद ने पहला गोल दागा। उसके बाद जर्सी न0 9 रॉबिन ने दूसरा गोल कर टीम को 2-0 से बढ़त दिला दी। आखिर तक गोल बराबर न करने पर महात्मा गांधी अकेडमी को हार का सामना करना पड़ा।

दूसरा मैच मेजबान रॉयल स्पोर्टिंग क्लब व फ्री इण्डिया स्पोर्टिंग क्लब मऊ के बीच खेला गया जिसमें जिसमे दोनों टीमें बराबर रही जिसके वजह से रेफरी ने निर्णय के लिए ट्राई ब्रेकर का प्रयोग किया जिसमें मऊ की टीम ने 3-4 से मैच को जीत लिया।

तीसरे मैच में टॉउन क्लब पडरौना और राज़ स्पोर्टिंग क्लब तमकुहीराज में कड़ा मुकाबला हुआ।  मैच के आखरी क्षणों में गोल कर पडरौना ने बाजी मार ली।

आज के मैच के मुख्य अतिथि सिसवा नगर चौकी इंचार्ज सतीश सिंह और दूसरे मैच के चोखराज तुलस्यान विद्या मंदिर इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य ज्योतिषमणि त्रिपाठी रहे।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य मदन पाण्डेय, डॉ सुरेंद्र सिंह,डॉ अजय पाणि पाण्डेय, सिपाही उमाशंकर सिंह, काज़ी इक़बाल अहमद,तेजप्रताप प्रधान, दिनेश यादव, उत्पल विश्वास, शकील अहमद, मक़बूल अहमद, मो,आसिफ मंजूर अली आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments