Thursday, March 23, 2023
Homeसमाचारजनपदताल में डूबने से महिला की मौत

ताल में डूबने से महिला की मौत

बृजमनगंज ( महराजगंज), 18 जुलाई. बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा हथिगढ़वा टोला बेलौहा निवासी 32 वर्षीय महिला की ताल में डूबने से मौत हो गई. महिला के घर में शौचालय नहीं था और वह ताल किनारे खुले में शौच करने गई थी.
बृजमनगंज के ग्राम सभा हथिगढ़वा टोला बेलौहा कि रहने वाली मनीषा पत्नी सोनू सोमवार की देर शाम को घर से शौच के लिए निकली थी। देर होने पर परिजन और ग्रामीणों ने खोजबीन की पर कोई पता नही चला। मंगलवार की सुबह गांव के बगल में स्थित कचुरहा ताल के पास उसके पैर का एक चप्पल तालाब में नीचे उतारते हुए देखा गया. परिजनों और ग्रामीनों ने ताल में तलाश की तो मनीषा का शव तालाब में मिला। परिजन शव को ताल से निकाल घर ले आये। मृतका का मायका घुरापाली जिला संतकबीरनगर में है।
          थानाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र राय ने बताया कि स्तिथियों के अनुसार ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की मौत डूबने से हुई है। फ़िलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। किसी भी पक्ष से कोई आरोप-प्रत्यारोप नही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का करण स्पष्ट हो सकेगा।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments