Sunday, December 10, 2023
Homeसमाचारजनपदतीन तलाक की शरई हकीकत' विषय पर जलसा 28 को

तीन तलाक की शरई हकीकत’ विषय पर जलसा 28 को

 गोरखपुर। उर्स-ए-आला हजरत के मौके पर तुर्कमानपुर निकट नूरी मस्जिद में 35वां सालाना जलसा ईद मिलादुन्नबी 28 नवम्बर रात्रि 9 बजे आयोजित होगा। इसमें ‘ तीन तलाक की शरई हकीकत ‘  पर वक्ता संबोधित करेंगे। मुख्य अतिथि के तौर पर जामिया अमजदिया घोषी मऊ के मुफ्ती शमशाद अहमद, विशिष्ट अतिथि के तौर पर मुफ्ती मोहम्मद अख्तर हुसैन व मुफ्ती अलाउद्दीन मिस्बाही  शामिल होंगे। वहीं नात ख्वां के तौर पर मोहम्मद सोहराब कादरी, अमीर हम्जा, अंसारुल हक मौजूद रहेंगे। अध्यक्षता मोहम्मद असलम व संचालन मौलाना इस्तियाक अहमद करेंगे। जलसा बाम्बे बैंगिल स्टोर पांडेहाता के तत्वावधान में आयोजित होगा। जलसे में मौलाना मकबूल अहमद, हाफीज मोहम्मद हुसैन, मौलाना मकसूद आलम, हाफिज मोहम्मद मोहसिन, मौलाना मोहम्मद अजहर शम्सी भी शामिल होंगे।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments