Wednesday, March 22, 2023
Homeसमाचारजनपददेवरिया को हरा कर सिसवा पहुंचा क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमी फाइनल में

देवरिया को हरा कर सिसवा पहुंचा क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमी फाइनल में

सिसवा बाजार (महराजगंज), 12 जनवरी। महात्मा ग़ांधी इण्टर कालेज के मैदान पर आयोजित ठाकुर शिवकुमार सिंह स्मारक राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवे दिन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सम्राट क्रिकेट क्लब सिसवा व एमसीसी क्रिकेट क्लब देवरियां के बीच खेला गया जिसमें सिसवा ने देवरियां को 58 रन से पराजित करके सेमी फाइनल में जगह बनायी।
टॉस जीतकर सिसवा की टीम ने बल्लेबाजी का निर्णय लिया। धमाकेदार शुरुआत करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में टिंकू (53), आकाश (14) व युवराज के (12) रनों की बदौलत 110 रन का स्कोर बनाया। देवरियां के तरफ से शैलेष ने 3 तथा लड्डन व गोलू ने दो-दो विकेट हांसिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमसीसी क्रिकेट क्लब देवरियां के टीम की शुरुआत अच्छी नही रही। टीम के खिलाड़ी इजहार (8), तबरेज (7) व मार्कण्डेय (6) के योगदान के बावजूद टीम 9वें ओवर में ही महज 53 रन बना कर ऑल आउट हो गई। सिसवा की तरफ से जुगनू ने 4, सचिन ने 3 व दीपक ने दो विकेट हांसिल किये। इस तरह से इस मुकाबले को सिसवा की टीम ने 58 रन से विजय हांसिल करते हुए सेमी फाइनल में जगह बनाया। मैच में बेहतर बल्लेबाजी के लिए सिसवा के टिंकू को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के मुख्य अतिथि पूर्व सभासद प्रमोद कुमार शर्मा रहे। अंपायर की भूमिका अमित सिंह(सोनू) व अशरफ अली ने निभाई तथा संचालन सत्यम सिंह व आदर्श सिंह ने किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments