स्वास्थ्य

देवरिया में  बच्चों ने निबंध लिखकर फाइलेरिया उन्मूलन का दिया संदेश

-महाराज अग्रसेन इंटर कालेज में हुआ प्रतियोगिता का आयोजन

देवरिया। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले में 17 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान को प्रभावी बनाने के लिए जिले के सभी विद्यालयों में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। इसी के तहत शुक्रवार को महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज में फाइलेरिया की रोकथाम पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया| स्कूली बच्चे ने निबंध लिखकर फाइलेरिया उन्मूलन का संदेश दिया । प्रतियोगिता में कक्षा में 6 से लेकर 9 तक के छात्रो ने प्रतिभाग किया । निबंध लेखन प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भी दिया गया | खास बात यह कि विद्यालय में प्रार्थना के समय सभी बच्चों को फाइलेरिया उन्मूलन के प्रचार-प्रसार करने के लिए शपथ दिलाई गई । ताकि, बच्चे अपने आसपास के लोगों को फाइलेरिया उन्मूलन के बारे में जागरूक कर सकें। बच्चों को अल्बेंडाजोल दवा खाने के बारे में जानकारी दी गई । लक्षण, बचाव एवं कारणों की जानकारी सभी विद्यालयों में पठन-पाठन के दौरान शिक्षकों द्वारा श्यामपट्ट पर फाइलेरिया के बारे में लिखा गया । इस दौरान विद्यालय के शिक्षक सभी बच्चों को फाइलेरिया के लक्षण, बचाव, कारण व इलाज के बारे में जानकारी ददी गई , ताकि बच्चे इसके महत्व को समझ सकें और अपने आसपास के लोगों को इसके बारे में जागरूक कर सकें। यही नहीं, 17 फरवरी से चलने वाले सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के बारे में भी लोगों को बता सकें और दवा खाने के लिए उन्हें प्रेरित कर सकें।
इस अवसर पर शैलेन्द्र कुमार सैनी, प्रमोद कुमार सिंह, सुधीर कुमार मौर्य, सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे

Related posts