Wednesday, May 31, 2023
Homeसाहित्य - संस्कृतिनाटक ' सतरंगी टोपी ' का मंचन 25 जुलाई को रैंपस में

नाटक ‘ सतरंगी टोपी ‘ का मंचन 25 जुलाई को रैंपस में

गोरखपुर, 23 जलाई. मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय भोपाल से प्रशिक्षण प्राप्त आदर्श कुमार जिज्ञासु द्वारा लिखित व निर्देशित नाटक ” सतरंगी टोपी ” का मंचन 25 जुलाई को शाम सात बजे रैम्पस स्कूल के रतन मंच पर होगा.

यह जानकारी रंगाश्रम के सचिव के सी सेन ने एक विज्ञप्ति में दी. उन्होंने बताया कि 20 दिन से मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय अध्ययन अनुदान योजना के अंतर्गत प्रशिक्षक आदर्श कुमार जिज्ञासु द्वारा रंगाश्रम के कलाकारों को नाट्य प्रशिक्षण दिया गया। यह सफल कार्यक्रम रंगाश्रम के सहयोग से “आदर्श थियेटर ग्रुप” द्वारा संचालित किया गया। नाट्य प्रशिक्षण के बाद यह नाटक मानचित किया हज़ा रहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments