समाचार

नारायणी का जलस्तर बढ़ा, बाल्मीकि नगर बैराज के दो फाटक टेढे हुए

निचलौल (महराजगंज), 22 जुलाई। आधी रात बाद नारायणी नदी का जलस्तर में बढ़ने से बाल्मीकिनगर बैराज पर डिस्चार्ज 2.70 लाख क्यूसेक पहुंच गया। जलस्तर के तेजी से बढ़ने और और समय से फाटक को उपर न उठाने से बाल्मीकि नगर बैराज के दो फाटक टेढे हो गए और पानी फाटक के उपर से बहने लगा है।
बाल्मीकिनगर बैराज पर नारायणी के पानी को चैनलाइज करने के लिए 36 फाटक लगे हैं। आधी रात बाद नारायणी का जलस्तर तेजी से बढ़ते हुए डिस्चार्ज 2.70 लाख क्यूसेक पहुंच गया। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी संभवतः सो गए और फाटक को उपर उठा नहीं सके। इसके कारण पानी का दबाव इतना बढ़ा कि फाटक संख्या 33 और 34 टेढे हो गए और नदी का पानी इसके उपर से बहने लगा। नारायणी में पानी बढ़ने से बी गैप के ठोकर 13 पर दबाव बढ़ गया।