समाचार

नेपाल में बुटवल-पाल्पा मार्ग पर दो बार भूस्खलन, दो की मौत

बुटवल के सिद्धबाबा मंदिर के पास भूस्खलन से ट्रक व कार चपेट़ में आये

गोरखपुर, 23 सितम्बर. नेपाल में बुटवल-पाल्पा मार्ग पर दो बार भूस्खलन से एक ट्रक व एक कार चट्टानों के नीचे दब गये। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. मार्ग पर आवागमन को रोक दिया गया है। मलबा हटाये जाने का काम चल रहा है।
रत दो बजे पहाड़ की पहली चट्टान गिरी जिससे एक ट्रक चपेट में आया। शनिवार की तड़के सुबह पहुंचे नेपाली प्रशासन ने मलबा हटाकर आवागमन शुरु ही कराया कि फिर पहाड़ की एक बड़ी चट्टान भरभरा कर गिरी, जिसने वहां से गुजर रही एक नेपाली नंबर के कार को अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे के कारण बुटवल से पाल्पा होते हुये बाग्लुंग न पोखरा जाने का रास्ता बंद हो गया है। सैकड़ों यात्री फंसे हैं और रास्ता खुलने का इंतजार कर रहे हैं। नेपाली प्रशासन का कहना है कि मलबा हटते ही आवागमन शुरु कर दिया जायेगा।

Related posts