Monday, December 11, 2023
Homeसमाचारपचलड़ी गांव की दलित बस्ती से शुरू होगी राहुल गांधी की किसान...

पचलड़ी गांव की दलित बस्ती से शुरू होगी राहुल गांधी की किसान यात्रा

गोरखपुर, 2 अगस्त। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ‘ देवरिया दिल्ली किसान यात्रा ‘ का शुभारम्भ 6 सितम्बर को देवरिया जिले के रूद्रपुर विधानसभा क्षेत्र की दलित बस्ती से करेंगें। इसके बाद वह देवरिया, पथरदेवा होते हुए कुशीनगर पहुंचेंगे और फिर वहां से गोरखपुर आएंगे। इस दौरान वह रूद्रपुर में सभा तो कुशीनगर में खाट चैपाल को सम्बोधित करेंगे। खाट चौपाल में वह हजारों किसानों के साथ खाट पर बैठकर किसानों से संवाद करेंगे। गोरखपुर में वह सात सितम्बर को मेडिकल कालेज जाकर इंसेफेलाइटिस मरीजों से मिलेंगे और इसके बाद रोड शो करेंगे।
राहुल गांधी का कार्यक्रम अभी अधिकारिक रूप से जारी नहीं हुआ है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनकी यात्रा 6 सितम्बर को 11 बजे से रूद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के पचलड़ी गांव की दलित बस्ती से शुरू होगी। यह गांव रूद्रपुर-गोरखपुर मार्ग पर करहकोल के पहले है। यहां से चलकर राहुल गांधी रूद्रपुर के सतासी इंटर कालेज पहुंचेंगे जहां एक बड़ी सभा होगी।
रूद्रपुर से राहुल गांधी देवरिया आएंगे और यहां से पथरदेवा, रामपुर कारखाना, तरकुलवा होते हुए कुशीनगर पहुंचेंगे। यहां के लीलावती देवी स्टेडियम में खाट चौपाल का आयोजन है। यह कार्यक्रम उसी तरह से होगा जैसा कि गांवों में चारपाई पर बैठकर बातचीत करते हैं। इसमें सैकड़ों खाटों पर किसान और खुद राहुल गांधी बैठेंगे। यह कार्यक्रम करीब पांच बजे होगा। इसके बाद वह हाटा होते हुए रात आठ बजे गोरखपुर पहुंचेंगे जहां उनका सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है।

अगले दिन सात सितम्बर को सुबह दस बजे राहुल गांधी बीआरडी मेडिकल कालेज जाएंगे और इंसेफेलाइटिस मरीजों से मिलेंगे। इसके बाद 11 बजे से उनका गोरखपुर शहर में लगभग छह किलोमीटर का रोड शो शुरू होगा। राहुल गांधी रूद्रपुर से गोरखपुर की यात्रा में आठ विधानसभा क्षेत्र-रूद्रपुर, देवरिया, रामपुर कारखाना, पथरदेवा, कुशीनगर, हाटा, गोरखपुर ग्रामीण व गोरखपुर शहर कवर करेंगे। इन आठ विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के पास सिर्फ एक सीट रूद्रपुर की ही है। देवरिया, गोरखपुर ग्रामीण व गोरखपुर शहर भाजपा के पास तो पथरदेवा, रामपुर कारखाना, कुशीनगर, हाटा सपा के पास है।

गोरखपुर शहर में राहुल गांधी के रोड शो का रूट

-दीनदयान उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से रोड शो शुरू होकर गणेश चैराहा, गोलघर चेतना तिराहा, कचहरी चैराहा, टाउन हाल गांधी प्रतिमा तक जाएगा।

-गांधी प्रतिमा से बैंक रोड, अग्रसेन चैराहा, बक्शीपुरए नखास चैराहा, रेती चैराहा, मदीना चैराहा, घोष कंपनी, शास्त्री चैराहा होते हुए अंबेडकर चैराहा, इलाहाबाद बैंक तिराहा होते हुए रुस्तमपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचेगी किसान यात्रा

-नौसढ़, कालेसर, सहजनवा होते हुए यात्रा संतकबीर नगर जनपद में प्रवेश करेगी जहा रोड शो व खाट सभा का आयोजन किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments