Sunday, December 10, 2023
Homeसमाचारजनपदपवन कुमार होंगे महामंत्री पद पर अम्बेडकरवादी छात्र सभा के प्रत्याशी, आईसा...

पवन कुमार होंगे महामंत्री पद पर अम्बेडकरवादी छात्र सभा के प्रत्याशी, आईसा का भी समर्थन 

गोरखपुर, 11 सितम्बर। दीदउ गोरखपुर विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में अम्बेडकरवादी छात्र सभा ने पवन कुमार को महामंत्री पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया है। पवन कुमार को आल इंडिया स्टूडेंट एसोेसिएशन आईसा और पूर्वांचल सेना ने भी समर्थन देने की घोषणा की है।
पवन कुमार एमए संस्कृत के छात्र हैं। वह रंगकर्मी भी हैं और शहर की नाट्य संस्था अलख कला समूह से जुड़े हैं। 

पवन कुमार के समर्थन में अम्बेडकरवादी छात्र सभा, आईसा, पूर्वांचल सेना से जुड़े छात्र 12 सितम्बर को सुबह दस बजे यूनिवर्सिटी गेट से रैली भी निकालेंगे।
आज पंत पार्क में हुई बैठक में पवन कुमार को आईसा और पूर्वांचल सेना ने समर्थन देने की घोषणा की। इस मौके पर आईसा की ओर से सुजीत श्रीवास्तव सोनू और पूर्वांचल सेना के धीरेन्द्र कुमार उपस्थित थे। इसके अलावा अम्बेडकरवादी छात्र सभा के अध्यक्ष अमर सिंह पासवान मनोज कुमार ,आनंद पाण्डेय ,सतेंद्र कुमार,पिंटू, राम कृष्ण आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments