Wednesday, November 29, 2023
Homeसमाचारजनपदपांच बछड़ों के साथ दो गिरफ्तार

पांच बछड़ों के साथ दो गिरफ्तार

सिसवा बाजार (महराजगंज), 26 जुलाई। मंगलवार की सुबह कोठीभार थानाक्षेत्र अन्तर्गत बेलवा घाट पुल के पास पुलिस ने 5 अदद बछड़ों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। ये लोग बछड़ों को कुशीनगर जनपद व बिहार के रास्ते बंगाल में वध के लिये ले जा रहे थे।
थानाध्यक्ष कोठीभार राजेश कुमार वर्मा , सिसवा चौकी प्रभारी सतीश कुमार सिंह और एस आई कन्हैया पाण्डेय ने सहयोगी पुलिस कर्मियों की मदद से बेलवा घाट पुल पर एक पिकप से 5 बछड़ों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। पकडे गये लोगों ने अपना नाम निजामुद्दीन व इश्तखार बताया जो खड्डा थानाक्षेत्र के निवासी थे। । पुलिस ने उनके खिलाफ 217/16 धारा 3/5, ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments