Thursday, June 8, 2023
Homeसमाचारजनपदपीपीगंज को ब्लाक बनाने की अधिसूचना जारी, 43 ग्राम पंचायत शामिल किए...

पीपीगंज को ब्लाक बनाने की अधिसूचना जारी, 43 ग्राम पंचायत शामिल किए गए

गोरखपुर, 18 जनवरी। पीपीगंज को गोरखपुर जिले का नया ब्लाक बनाया गया है। इसके बारे में 16 जनवरी को अधिसूचना जारी कर दी गई। इसके साथ ही गोरखपुर जिले में ब्लाकों की संख्या 20 हो गई है।
नए ब्लाक में जंगल बिहुली, जंगल अगही, जंगल झझवां, कुई, साहबगंज, बगहीभारी , मखनहां, अकटहवाँ, कल्याणपुर, बान, बढ़या, बरघट्टा, भरोहिया, भुईधरपुर, चैकमाफी, फरदहनी, गोपालपुर, हरखोड़़ी, हरपुर, हिरुआ, जगदीशपुर, जसवल, करतरही, कोल्हुआ, मड़हा, मझौना,मंझरिया,नयनसर, नुरूद्दीन चक, पचगांवा, रायपुर, राजाबारी, राखूखोर, रामपुर कैथवलिया, रमवापुर, रानीडीह, रसुलपुर, चकिया, सााखी, ठाकुरपार, तिघरा और तुर्कवलिया ग्राम पंचायत शामिल किए गए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments