Monday, March 27, 2023
Homeसमाचारराज्यपीड़ित दलित परिवार से मिले कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता , कहा-...

पीड़ित दलित परिवार से मिले कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता , कहा- न्याय के लिए लड़ेंगे

पिपरापाती गाँव में दलित दंपत्ति की हत्या का मामला

देवरिया, 8 जून। कांग्रेस विधानमंडल  दल के नेता अजय कुमार लल्लू आज देवरिया के सदर क्षेत्र के पिपरापाती गाँव पहुंचे जहां मंगलवार को दलित पति-पत्नी की निर्मम हत्या कर दी गई थी।
श्री अजय कुमार लल्लू ने  दलित परिवार के परिजनों से मिलकर ढ़ाढ़स बंधाया। परिजनों से पूरी घटना सुनने के बाद उन्होंने घटनास्थल का भी जायजा लिया तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने का आश्वासन देते हुए कहा की कांग्रेस इस मुद्दे पर सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेगी। कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनते ही प्रदेश में अपराधों की सुनामी आ गयी हैं।गुंडे-माफिया-अपराधी निर्भीक हो गये हैं। इस सरकार में दलितों पर सब से ज्यादा अत्याचार हो रहा है।
उन्होंने दूरभाष के ज़रिए एसपी से वार्ता कर तत्काल घटना के खुलासे का निर्देश देते हुए मृतक दम्पत्ती के परिजनों को दस-दस लाख अनुदान प्रदेश सरकार से दिलवाने की मांग की। इस दौरान देवरिया के कांग्रेस जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments