Wednesday, May 31, 2023
Homeसमाचारजनपदपुलिस ने स्कूली बच्चों को पढ़ाया यातायात का पाठ

पुलिस ने स्कूली बच्चों को पढ़ाया यातायात का पाठ

श्यामदेउरवा (महराजगंज) , 13 नवम्बर.  श्यामदेउरवा पुलिस ने सोमवार को स्थानीय हैपी पब्लिक स्कूल के बच्चों को यातायात का पाठ पढ़ाया तथा दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करने पर जोर दिया।
बच्चों को संबोधित करते हुए श्यामदेउरवा के इंस्पेक्टर रामपाल ने कहा कि 18 साल से कम आयु के बच्चों को वाहन नहीं चलाना चाहिए। यदि चलाना ही है तो बिना गियर की गांङी चला सकते हैं। वह भी धीमी गति में ।वाहन चलाते समय मोबाइल पर कत्तई बात न करें। हेलमेट का प्रयोग जरूर करें।

यातायात पाठ 2
यातायात दिवस पर आयोजित उक्त गोष्ठी में उपनिरीक्षक स्वंतत्र कुमार सिंह, विद्यालय प्रबंधक रामगोपाल सिंह, बीबीसी सदस्य विवेक पांडेय,श्याम उपाध्याय,कैलाश चौहान,शिवनाथ गुप्ता, वहीदुर्रहमान,चन्द्रदेव यादव, राजीव, वीरेन्द्र, मार्कंडेय, अभिषेक, शिवम, मंजा चौधरी आदि मौजूद रहे।

सङक दुर्घटना से बचने को क्या करें उपाय

-शराब पीकर वाहन न चलाए
-हेलमेट जरूर लगाए
-वाहन चलाते समय मोबाइल से बात न करें
-चार पहिया वाहन चलाते सीट बेल्ट जरूर लगाए
-निर्धारित गति से ही वाहन चलाए
-वाहन हमेशा अपने बायें चलाए
-सङक पर मुझे समय हाथ दें या इंडीकेटर जलाए
– दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बैंठे
-सङक पार करते समय दायें बायें देख लें
-प्रेशर हार्न का प्रयोग न करें

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments