Friday, March 24, 2023
Homeसमाचारपूर्व मेयर डा. सत्या पांडेय को गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी...

पूर्व मेयर डा. सत्या पांडेय को गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी बनाने के लिए हवन

गोरखपुर, 31 जनवरी। योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद रिक्त हुई गोरखपुर संसदीय सीट पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी से पूर्व मेयर डां. सत्या पांडेय को प्रत्याशी बनाने के लिए मंगलवार को महिलाओं के द्वारा हवन पूजन किया गया।

हनुमान मंदिर बेतियाहाता पर हवन पूजन कर रही आशा पांडेय ने कहा की सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा रिक्त हुई सीट के लिए डा. सत्या पांडेय बेहतर विकल्प है इसलिए उन्हें ही प्रत्याशी बनाया जाना चाहिए। इससे कार्यकर्ताओं में जोश व उत्साह बढ़ेगा। पूर्व  मेयर ने शहर के लिए कई विकास कार्य किए है, जो शहरवासियों से छुपा नहीं है। उनके द्वारा कराए गए कार्य को देखते हुए गोरखपुर लोकसभा सीट का टिकट उन्हें ही मिलना चाहिए। हवन में शीतल पांडेय, जया  चतुर्वेदी, नीलम सिंह, सरिता राजभर, सुनिता सिंह, रमावती राजभर, ममता राजभर, माया राजभर, आदि महिलाएं मौजूद रही ।

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

Comments are closed.

Most Popular

Recent Comments