Thursday, November 30, 2023
Homeसमाचारजनपदपैगम्बर साहब के पवित्र बल का दर्शन 4 को

पैगम्बर साहब के पवित्र बल का दर्शन 4 को

गोरखपुर। दीवान बाजार स्थित ख्वाजा सैयद तारिक अली व ख्वाजा सैयद नासिर अली के मकान पर 4 दिसम्बर दिन रविवार को  अपराह्न 2.30 बजे हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहौ अलैहि वसल्लम  के पवित्र बल (मूए मुबारक) का दर्शन कराया जायेगा।
मुहल्ला दीवान बाजार में ख्वाजा सैयद अख्तर अली मरहूम के परिवार में जो पवित्र बाल है उसकी जियारत इस्लामी माह रबीउल अव्वल शरीफ के पहले रविवार को दोपहर की नमाज के बाद करायी जाती है। यहां पर दो पवित्र बाल रखे हुये है। यह जानकारी ख्वाजा सैयद तारिक अली ने दी है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments