Sunday, May 28, 2023
Homeसमाचारजनपदबंदर के दौड़ाने पर महिला की सीढियों से गिर कर मौत

बंदर के दौड़ाने पर महिला की सीढियों से गिर कर मौत

रामकोला (कुशीनगर ), 22 जून. रामकोला थाना क्षेत्र के अमवा-मिश्रौलि गांव में बन्दर के चलते आज़ सुबह एक विवाहिता की मौत हों गई ।

ग्रामवासी रहमुद्दीन की छोटी बहू ने घर के छत पर सूखने के लिये गेंहू फैलायी था. बंदरों के आने की आहट पाकर वह छत पर चली गई तो एक बन्दर ने उसे दौड़ा लिया. भागते समय वह सीढ़ी पर गिर कर अचेत हो गई।उस दौरान उसके गोद में छह माह का बच्चा भी था जो रोने लगा ।बच्चे के रोने की आवाज़ सुनकर परिजन जब छत पर गए तो देखे की 35 वर्षीया बहू लहू लूहान है ।लाद फ़ान करउसे अभी अस्पताल ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि उसने दम तोड़ दिया ।

घटना की जानकारी जब महिला के मायके वालों को दी गई तो वे भी आ गये औऱ घटना पर शक व्यक्त करते हुये हंगामा खड़ा कर दिये ।गाँव वाले औऱ जिला पंचायत सदस्य शम्शाद अली ने जब शक को बेबुनियाद बताया तो हंगामा शान्त हुआ औऱ मृतका को अंतिम संस्कार किया गया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments