Tuesday, December 12, 2023
Homeसमाचारबहुआर गांव के पास आये मगरमच्छ को पकड़ दर्जीनिया ताल में छोङा

बहुआर गांव के पास आये मगरमच्छ को पकड़ दर्जीनिया ताल में छोङा

महराजगंज , 6 नवम्बर. सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि निचलौल रेंज के वनकर्मियो ने शनिवार की देर रात बहुआर के पास एक मगरमच्छ पकङ कर दर्जीनिया ताल में छोङा दिया।
डीएफओ श्री सिंह ने बताया कि ग्राम बहुआर के लोगों ने सूचना दिया के बहुआर गांव के पास नहर के बगल में एक मगरमच्छ आ गया है। इस सूचना पर वनकर्मी मार्कंडेय, विजय, ध्रुव व मनोज बहुआर पहुंचे तथा देर रात मगरमच्छ को पकङ कर दर्जीनिया ताल में छोड़ दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments