निचलौल (महराजगंज), 15 अगस्त। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम बाली में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोमवार को ग्राम सचिवालय परिसर में प्रधान द्वारा उल्टा झण्डा फहरा दिया गया। घण्टों उल्टा तिरंगा लहरता रहा और जिम्मेदार तमाशबीन बने रहे। मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों को देखने ही प्रधान जी को गलती का एहसास हुआ तो आनन फानन में राष्ट्रीय ध्वज को सीधा कराया गया। इस संबध में एसओ अनूज कुमार सिंह ने कहा सूचना मिली है मौके पर पुलिसकर्मी के भेजा गया है।जांच कर मामलें में ठोस कार्यवाही की जायेगी।