Tuesday, December 12, 2023
Homeसमाचारबाढ़ में तीन किशोर डूबे, एक का शव मिला

बाढ़ में तीन किशोर डूबे, एक का शव मिला

 गोरखपुर , 22 अगस्त. राजघाट थाना क्षेत्र के मोहल्ला बसंतपुर के तीन किशोर राजघाट के पास तकिया घाट पर डूब गए. बाद में एक किशोर का शव बरामद हुआ जबकि दो अभी भी लापता हैं.

घटना के कारण के बारे में बताया जा रहा है कि ये किशोर बाढ़ के साथ सेल्फी लेते समय गिर गए और गहरे पानी में चले डूब गए जबकि कुछ लोगों का कहना है कि किशोर नहाते समय डूबे.
बसंतपुर निवासी इरशाद अहमद पुत्र अब्दुल गनी, मनीष वर्मा पुत्र मोहन
और अभिषेक पुत्र अजय आज सुबह 11 बजे तकिया घाट पर गए थे. तीनों लड़कों की उम्र 18 से 19 वर्ष के बीच थी. नहाते वक्त तीनों डूब गए. बताया जाता है कि इरशाद अहमद का भाई नौशाद अहमद उन्हें बचाने के लिए पानी में कूद पड़ा था लेकिन वह भी पानी में डूबने लगा. वहां मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया. बाद में इरशाद का शव बरामद हो गया. मनीष और अभिषेक का अभी पता नहीं चल सका है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments