Thursday, June 8, 2023
Homeसमाचारजनपदबिजली कटौती और ख़राब सड़क को लेकर कांग्रेसियो ने किया निचलौल में...

बिजली कटौती और ख़राब सड़क को लेकर कांग्रेसियो ने किया निचलौल में धरना-प्रदर्शन किया

– एसडीएम निचलौल को दिया ज्ञापन
महराजगंज, 21 सितम्बर. बिजली कटौती तथा निचलौल-महराजगंज क्षतिग्रस्त मार्ग को बनाने की मांग को लेकर कांग्रेस तथा युवक कांग्रेस ने गुरूवार को निचलौल में प्रदर्शन किया तथा तहसील चौराहे पर धरना दिया।

किसान अधिकार आंदोलन के तहत आयोजित पदयात्रा एवं धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में कांग्रेसियो ने काफी उत्साह दिखाया । धरने को संबोधित करते हुए कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष आलोक प्रसाद ने कहा कि देश व प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है। एक तरह जहां जनता बिजली की अघोषित कटौती से जुझ रही है। महराजगंज-निचलौल सड़क की खस्ताहाल हालत से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है. जिला मुख्यालय से निचलौल आने जाने वालों का रास्ता बदल कर यात्रा करनी पड़ रही है। ऐसी जन विरोधी सरकार को सत्ता में बना रहने का कोई अधिकार नहीं है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष श्री प्रसाद के अलावा राकेश गुप्त, विधि नारायण वर्मा, विनोद यादव, विनोद तिवारी, जग्गू प्रसाद आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments