Thursday, March 23, 2023
Homeसमाचारबिजली कटौती व लो-वोल्टेज के खिलाफ महराजगंज में प्रदर्शन

बिजली कटौती व लो-वोल्टेज के खिलाफ महराजगंज में प्रदर्शन

महराजगंज , 23 सितम्बर. जिला मुख्यालय पर विद्युत कटौती व लो-वोल्टेज के खिलाफ महराजगंज विकास मंच ने शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन किया तथा विद्युत विभाग के अधिशासी व अधीक्षण अभियंता को सात सूत्रीय ज्ञापन भेजा।
मंच के जिला अध्यक्ष सानंदन पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने नगर में  जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया तथा विद्युत विभाग के विरोध में नारे लगाए।
प्रदर्शन कारियों का कहना था कि नगर की बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। कब आपूर्ति ठप  हो जाए कोई ठिकाना नहीं । शाम के समय तो लो- वोल्टेज  लोगों को लूला दे रहा है। पंखे भी नहीं रेंग पा रहे हैं।
प्रदर्शन करने वालों में मुरारी लाल, सत्तन कुमार, विनोद कुमार , नरसिंह उपाध्याय, विनोद पटेल, राणा प्रताप सिंह, ओमप्रकाश गुप्त, जयनंदन तिवारी,पवन कुमार आदि के नाम उल्लेखनीय है।

प्रदर्शनकारी लो-वोल्टेज की समस्या तत्काल दूर करने, बिजली कटौती समाप्त करने, बिजली का मनमाना बिल निकालाने पर रोक लगाने, जर्जर तार ओ पोल अविलंब बदले जाने, फाल्ट ठीक करने के नाम पर मनमानी कटौती पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments