Monday, March 27, 2023
Homeसमाचारबीआरडी मेडिकल कालेज : डा. सतीश कुमार, डा. कफील खान और चार...

बीआरडी मेडिकल कालेज : डा. सतीश कुमार, डा. कफील खान और चार कर्मचारी निलम्बित

गोरखपुर , 26 अगस्त. बीआरडी मेडिकल कालेज में आक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत के मामले में चार कर्मचारियों के निलंबन के बाद एनस्थीसिया के विभागाध्यक्ष व अनुरक्षण अधिकारी डा. सतीश कुमार तथा इंसेफ्लाइटिस वार्ड के एनएचएम प्रभारी पद से हटाए गए डा. कफील खान को निलंबित कर दिया गया है।

कार्यवाहक प्राचार्य डा. पीके सिंह ने बताया कि  डा. सतीश की जगह शहबाज खान को ऐनस्थीसिया का विभागाध्यक्ष बनाया गया है। दंत रोग के विभागाध्यक्ष डा. मनोज कुमार को अनुरक्षण अधिकारी बनाया गया है। गुरुवार को निलंबित किए गए कर्मचारियों सहायक लिपिक लेखा संजय कुमार त्रिपाठी, कनिष्ठ सहायक लिपिक लेखा अनुभाग उदय राज शर्मा तथा सहायक लेखाकार सुधीर कुमार पांडेय का कार्यभार ईएनटी विभाग के क्लर्क शंकर वर्मा को सौंपा गया है। आक्सीजन सिलेंडर का काम देख रहे चीफ फार्मासिस्ट गजानंद जायसवाल की जिम्मेदारी फार्मासिस्ट अनिल दूबे को दी गई है।
घटना में नाम आने के बाद से ही डा. सतीश कुमार चिकित्सा अवकाश पर चले गए हैं। डा. कफील खान ने भी 14 अगस्त से चिकित्सा अवकाश ले रखा है।  छोड़कर बाहर जा चुके हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments