Sunday, March 26, 2023
Homeसमाचारजनपदबैडमिंटन प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में शुभम व मोहसिन ने मारी बाजी

बैडमिंटन प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में शुभम व मोहसिन ने मारी बाजी

–जिला स्तरीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता

सिसवा बाजार (महराजगंज), 10 जनवरी। नगर के कमानी ग्राउण्ड में यूथ इम्पॉवरमेन्ट क्लब द्वारा रविवार को शुरू हुए जिला स्तरीय सांयकालीन बैडमिंटन लीग प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच के सिंगल प्रतिस्पर्धा में घुघली के शुभम व महराजगंज के अविनाश सिंह तथा डबल मुकाबले में महराजगंज के मोहसीन एंड पार्टनर ने कानपुर के आदित्य एंड पार्टनर को दो सेटों से पराजित कर मैच के दूसरे दौर में जगह बनाई
रविवार की सांय प्रतियोगिता का शुभारम्भ चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य ज्योतिष मणि त्रिपाठी ने फीता काट कर किया।

बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन करते प्रधानाचार्य ज्योतिष मणि त्रिपाठी
बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन करते प्रधानाचार्य ज्योतिष मणि त्रिपाठी

इसके बाद मैच खेले गए। सिंगल मुकाबले में घुघली के ऐनुल को महराजगंज के दुर्गेश व सिसवा के राहुल को निचलौल के मनोज तथा सिसवा के मुकेश केशरी को महराजगंज के अनुज ने दो-दो सेटो में हराया। वहीँ डबल मुकाबले में मंजीत एंड पार्टनर निचलौल व विक्की फरेंदा, आनन्दनगर के अनीश ने घुघली के आशीष व साथी को लगातार दो सेटो में पराजित कर शानदार जीत हासिल की। डबल प्रतिस्पर्धा में ही महराजगंज के मोहसीन एंड पार्टनर ने कानपुर के आदित्य एंड पार्टनर को दो सेटों से पराजित किया।यह टूर्नामेंट उद्योग ब्यापार मंडल के तत्वधान में खेला जा रहा है।
प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में दमनदीप सिंह सेठी, गंगासागर जायसवाल, अशोक कलवार, संजय रौनियार, मुकेश केशरी, मनीष रावत रहे। इस दौरान शिव कुमार रौनीयार, शैलेष सुल्तानिया, रामेश्वर जायसवाल, संजीव सोनी, नीरज तिवारी, संजय पाण्डेय, अंशुमान भारद्वाज आदि मौजूद रहे।⁠⁠⁠⁠

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments