Wednesday, May 31, 2023
Homeसमाचारभविष्य में सपा से गठबंधन की संभावनाएं बरकरार : आरपीएन सिंह

भविष्य में सपा से गठबंधन की संभावनाएं बरकरार : आरपीएन सिंह

गोरखपुर, 4 मार्च. कांग्रेस प्रत्याशी सुरहिता करीम के पक्ष में प्रचार करने आये पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरपीएन सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी से हमे गठबंधन में कोई दिक्कत नही थी पर किसी कारण से गठबंधन नही हो सका लेकिन देश और राज्य की भलाई के लिये आगे कोई संभावना बनती है तो शीर्ष नेताओं के फैसले और सहमति के बाद हम तैयार रहेंगे.

श्री सिंह एक स्थानीय होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आज केंद्र और राज्य सरकार में अराजकता का माहौल है. किसान बदहाली में जीवनयापन करने को मजबूर है. किसान ऋण माफ़ योजना के तहत किसानों का मजाक उड़ाया गया लेकिन देश के प्रधानमंत्री मोदी जी को जुमलो की राजनीति करने से फुर्सत नहीं है. उनका काम धरातल पर कही भी दिखाई नही देता. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा उपचुनाव में हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे और जीत का बिगुल भी बजायेंगे.

इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के गोरखपुर जिलाध्यक्ष सैय्यद जमाल के अलावा पार्टी कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments