Thursday, June 8, 2023
Homeसमाचारभाजपा पार्षद प्रत्याशी ने पत्रकार आफताब का सर फोड़ा

भाजपा पार्षद प्रत्याशी ने पत्रकार आफताब का सर फोड़ा

गोरखपुर, 22 नवम्बर। वार्ड नंबर 23 के भाजपा प्रत्याशी प्रवीण कुमार सिंह उर्फ ट्वींकल व उनके समर्थकों ने तिवारीपुर थानाक्षेत्र स्थित मेट्रोपोलिटन स्कूल के पास बने बूथ पर नगर निकाय चुनाव की कवरेज कर रहे दैनिक स्वतंत्र भारत के पत्रकार आफताब अहमद अंसारी के साथ मारपीट की. पत्रकार का आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी के हा,ले में उसका सर फट गया. उसका मोबाइल व पर्स भी लूट लिया गया।

पत्रकार आफताब ने भाजपा प्रत्याशी प्रवीण कुमार सिंह के खिलाफ तिवारीपुर पुलिस को नामजद तहरीर दी है।

journlist
तहरीर में कहा गया है कि भाजपा प्रत्याशी ने बाकायदा पंच से मारकर पत्रकार का सर फोड़ा । किसी तरह पत्रकार ने मौके से भागकर जान बचाई। दैनिक स्वतंत्र भारत के पत्रकार आफताब आलम आज तिवारीपुर थानाक्षेत्र के मेट्रोपोलिटन स्कूल के पास बने बूथ पर निकाय चुनाव की कवरेज कर रहे थे। इसी दौरान भाजपा और सपा के कार्यकर्ता आमने सामने आ गये। दोनों गुटों की झड़प का आफताब अपने मोबाइल से वीडियो बना रहे थे कि वार्ड नंबर 23 के भाजपा प्रत्याशी प्रवीण कुमार सिंह उर्फ ट्वींकल ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। पंच व धारदार हथियार से मारकर पत्रकार का सिर फोड़ दिया। साथ ही जिस मोबाइल से वह फुटेज बना रहे थे उसे व पर्स लूट लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments