Sunday, March 26, 2023
Homeसमाचारराज्यभीम आर्मी के समर्थन में पूरे देश में हो रहे विरोध प्रदर्शन...

भीम आर्मी के समर्थन में पूरे देश में हो रहे विरोध प्रदर्शन को रिहाई मंच का समर्थन

मुसलमानों और दलितों पर सत्ता संरक्षण में हो रहे हैं हमले – राजीव यादव

लखनऊ, 6 अगस्त। रिहाई मंच ने भीम आर्मी के राष्ट्रीय विरोध दिवस का समर्थन करते हुए कहा कि पूरे देश मे मुसलमानों और दलितों के ऊपर हो रहे हमलों पर चुप नहीं रहा जाएगा। मंच ने कहा कि भीड़ के नाम पर संघी गुंडे खुलेआम सत्ता संरक्षण में दलितों-मुसलमानों को पीट-पीटकर मार रहे हैं और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर कोई कार्यवाही करने के बजाए सिर्फ भाषणबाजी कर रहे हैं।

रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव ने कहा कि 5 मई को शब्बीरपुर में दलितों के घरों में आगजानी की गई और इसके खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले भीम आर्मी के नेताओं को जेल में डाल दिया गया। यही नहीं बल्कि भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर के ऊपर जेल में जानलेवा हमला भी किया गया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में मुसलमानों और दलितों के ऊपर सत्ता संरक्षण में हमले हो रहे हैं जिसके खिलाफ आज भीम आर्मी के समर्थन में पूरे देश में हो रहे विरोध प्रदर्शन का रिहाई मंच समर्थन करता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments