Wednesday, May 31, 2023
Homeसमाचारजनपदभूमि विवाद में मारपीट में एक की मौत

भूमि विवाद में मारपीट में एक की मौत

लक्ष्मीपुर ( महराजगंज ) , 28 अक्टूबर. पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के गाँव अगया में शुक्रवार को सुबह में ही जमीनी विवाद को ले कर दो पक्षों में मारपीट हो गयी।  मारपीट में एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गए। इस घटना से गांव में तनाव है. गांव में भरी पुलिस बल तैनात किया गया है. गाँव में पिछले कई दिन से राजाराम यादव एवं राजाराम चौहान के मध्य तनातनी चल रहा था. 27 अक्टूबर को इस झगडे ने भयावह रूप धारण कर लिया और लाठी डण्डे के साथ भाले से भी वार शुरू हो गया जिससे राजाराम यादव पुत्र नन्दू (45) को गंभीर चोट  आई  और उसकी मौत हो गई. उसकी पत्नी, बेटा सुग्रीव (21), मटेलू ( 13)  और बेटी रूपा (9) घायल हो गए. घायलों को बनकटी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहन प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को घर भेज दिया गया ।

इश घटना के बाद लोगों ने राजाराम के शव को  नेशनल हाईवे पर रख कर रास्ता जाम कर दिया. अधिकारियों के काफी समझाने के बाद रास्तेको खाली कराया जा सका।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments