Monday, December 11, 2023
Homeसमाचारजनपदमवेशियों से लदी पिकप पकड़ी, बिना कार्यवाही छोड़ी

मवेशियों से लदी पिकप पकड़ी, बिना कार्यवाही छोड़ी

तरया सुजान (कुशीनगर), 25 अप्रैल। तमकुही चौकी के दो सिपाहियो ने रविवार की रात मवेशियों से लदी पिकप को बिहार सीमा से पकड़ने के बाद बिना कार्यवाही छोड़ दिया गया। सिपाहियो द्वारा पकडे गए पिकप पर लदे 8 मवेशियों में से तीन को ग्रामीणों को सुपुर्द कर दिया गया और शेष  5 को पिकप सहित पुकिस चौकी तक लाया गया। बाद में सभी मवेशियों को लतवा बाजार के पास किसी को सुपुर्द कर पिकप और उसमें मौजूद लोगों को बगैर किसी कार्यवाही छोड़ दिया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments