Wednesday, May 31, 2023
Homeसमाचारजनपदमहराजगंज में युवक ने गोली मारकर आत्महत्या की

महराजगंज में युवक ने गोली मारकर आत्महत्या की

जमीन के कारोबार में पैसे की लेन-देन को लेकर दबाव में था संदीप
महराजगंज, 31 अगस्त. कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन्स मोहल्ला निवासी 38 वर्षीय संदीप ने कल रात अपने आवास पर निजी पिस्टल से गोली मार कर आत्महत्या कर ली। संदीप मूलरूप से पनियरा कस्बे का निवासी था और महराजगंज में बिजनेस कर रहा था.

पनियरा से आने के बाद संदीप ने महराजगंज में पीजी कालेज गेट के सामने मोबाइल व रिचार्ज की दुकान खोल ली। बाद में उसने प्रापर्टी डीलिंग का कारोबार भी शुरू कर दिया। इधर जमीन के कारोबार में पैसे की लेन-देन को लेकर वह दबाव में रहने लगा।
आंशंका है कि उसकी आत्महत्या की वजह डीलिंग का कारोबार है.  संदीप की मौत के बाद उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। एक तरफ उसकी पत्नी का सुहाग उजड़ गया दूसरी तरफ उसके  तीन मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया ।
संदीप अपने तीन भाईयों में सबसे  छोटा था। बड़े भाई सुरेश पनियरा में, मंझले  भाई शैलेश मुंबई  में रहते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments