Monday, June 5, 2023
Homeसमाचारजनपदमहिला दिवस पर नाटक ' मंत्र '  का मंचन किया 

महिला दिवस पर नाटक ‘ मंत्र ‘  का मंचन किया 

गोरखपुर, 8 मार्च। बिंद सेवा संस्थान व युवा नाट्य मंच ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुंशी प्रेम चंद द्वारा लिखित कहानी पर आधारित नाटक ‘ मंत्र ‘ का मंचन बेचन सिंह के निर्देशन में बेतियाहाता स्थिति प्रेमचंद पार्क में किया।

इस मौके पर मुख्य अथिथि मनोरमा श्रीवास्तव व मनोज श्रीवास्तव मौजूद थे। नाटक का कथानक अस्सी बर्ष का बुड्ढा भगत अपने इकलौते बीमार लड़के को लेकर डा0 चड्ढा के पास जाता है लेकिन डॉ चड्ढा गोल्फ़ खेलने के धुन में इलाज करने से इन्कार कर देता है। उसी रात भगत का लड़का मर जाता है । डा0चड्ढा के लड़के को साँप पालने का शौक है। अपने बीसवें सालगिरह पर साँपों की प्रदर्शनी दिखाते समय एक जहरीला साँप उसे काट लेता है और ओ मुर्छित हो जाता है । कई झाड़ फ़ूंक वाले आए पर किसी ने ठीक नहीं कर पाया। जब भगत को पता चला तो पहले ख़ुश हुआ फ़िर अंतर्आत्मा की आवाज़ सुनकर डा0 चड्ढा के घर जाता है और अपने मंत्र से उसके लड़के कैलाश को होश में ला देता है ।
नाटक में प्रदीप जायसवाल ,शालिनी श्रीवास्तव. अरुण बच्चन, रजत ,पूजा आदि ने अच्छा अभिनय किया ।⁠⁠⁠⁠

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments