Tuesday, December 12, 2023
Homeसमाचारजनपदमार्ग दुर्घटना में मरे लोगों की स्मृति में सुबह मैराथन दौड़, शाम...

मार्ग दुर्घटना में मरे लोगों की स्मृति में सुबह मैराथन दौड़, शाम को मोमबत्ती जलाकर दी श्रद्धांजलि

महराजगंज, 19 नवंबर. सङक दुर्घटना में मृतकों की स्मृति में रविवार को उप संभागीय परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। सवेरे स्कूली बच्चों तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा मैराथन का आयोजन किया गया तो वहीँ शाम को मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए सक्सेना चौक पर कैडिल जलाया गया।

मैराथन रैली को मुख्य विकास अधिकारी रामसिहासन प्रेम ने हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया।
मैराथन कार्यक्रम में पंडित दीनदयाल इंटर कालेज, सेन्ट जोसेफ स्कूल , सेन्ट जेवियर्स स्कूल तथा एवरेस्ट स्कूल के बच्चे शामिल रहें । इनके अलावा उप संभागीय परिवहन अधिकारी एसपी श्रीवास्तव, यात्री कर अधिकारी सुरेन्द्र कुमार, यातायात पुलिस के अधिकारी व सिपाहियों के साथ साथ उप संभागीय परिवहन विभाग के हुदा बाबू , दिनेश तिवारी, मुन्नू, प्रभुदत सिंह,राधेश्याम, मदन,सुनील कुमार यादव व शिव नारायण आदि भी शामिल रहे।

candle light

मैराथन रैली उप संभागीय परिवहन कार्यालय से शुरू होकर डीएम कार्यालय, जिला अस्पताल होते पेट्रोल पंप तक गई , इसके बाद रैली वही से वापस होकर जिलाधिकारी आवास होते पुनः एआरटीओ कार्यालय पहुंची।

मैराथन

रैली का समापन करते उप संभागीय परिवहन अधिकारी एसपी श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2016 में मार्ग दुर्घटना में कुल 19320 व्यक्तियों की मृत्यु हुई जबकि वर्ष 2017 में सितम्बर माह तक कुल 14 672 लोगों की मृत्यु हुई जो वर्ष 2016 की तुलना में 75.94 प्रतिशत है।
इस वर्ष पूरे प्रदेश में सङक दुर्घटना से मृत व्यक्तियों की स्मृति में 19 व 20 नवंबर को विविध कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

 शाम को नगर के सक्सेना चौक पर कैडिल जलाकर मार्ग दुर्घटना में मारे गए मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments