Wednesday, May 31, 2023
Homeसमाचारमुख्यमंत्री ने ‘ शहरनामा गोरखपुर ’ का विमोचन और आईएमए की निःशुल्क...

मुख्यमंत्री ने ‘ शहरनामा गोरखपुर ’ का विमोचन और आईएमए की निःशुल्क ओपीडी का शुभारम्भ किया

गोरखपुर, 26 मई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 मई की शाम गोरखपुर में दिग्विजयनाथ डिग्री कालेज में वेद प्रकाश पांडेय द्वारा सम्पादित किताब ‘ शहरनामा गोरखपुर ’ का विमोचन किया।
इस किताब गोरखपुर के सामाजिक-सांस्कृतिक इतिहास को समेटा गया है। इसमें चार दर्जन से अधिक लेखकों ने लेख लिखे हैं।
किताब के विमोचन कार्यक्रम में साहित्य अकादमी के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद तिवारी, प्रो राजेन्द्र राव, प्रो यूपी सिंह मौजूद थे।

इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने सीतापुर आई हास्पिटल में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा शुरू किए जा रहे निःशुल्क ओपीडी का शुभारम्भ किया।
यह ओपीडी रोज सुबह तीन घंटे नौ से 12 बजे तक चलेगी। ओपीडी के शुभारम्भ अवसर पर आईएमए के अध्यक्ष डा. बीबी गुप्ता व अन्य पदाधिकारियों के अलावा सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह, राज्य सभा सदस्य शिव प्रताप शुक्ल आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments