Wednesday, May 31, 2023
Homeसमाचारमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 8-9 जुलाई को गोरखपुर में

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 8-9 जुलाई को गोरखपुर में

गोरखपुर, 7 जुलाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के दौरे पर 8 जुलाई को गोरखपुर आ रहे हैं। वह बासगांव तहसील के मझगांवा जाकर शहीद जवान साहब शुक्ला के परिजनों से मिलेंगे और उन्हें राज्य सरकार की सहायता राशि भेंट करेंगे। इसके अलावा वह दो दिन गोरखपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री आठ जुलाई को कौड़ीराम के उच्च माध्यमिक विद्यालय कनईल में स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और इसके बाद मदन मोहन मालवीय प्रोद्योगिकी विशविद्यालय आएंगें। यहां पर वह पौधरोपण करने के बाद मालवीय रिसर्च कानक्लेव का उद्घाटन करेंगे। वह यहीं पर शहरी गरीब परिवारों को निःशुक्ल बिजली कनेक्शन देने की योजना का शुभारम्भ करेंगे। यहां से वह अपरान्ह सवा तीन बजे गोरखपुर विश्वविद्यालय पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों में स्वीकृति पत्र का वितरण करेंगे।
मुख्यमंत्री रात्रि निवास गोरखनाथ मंदिर में करेंगे। अगले दिन वह दोपहर तीन बजे तक गोरखनाथ मंदिर रहेंगे। इसके बाद वह फर्टिलाइजर कैम्पस में एसएसबी द्वारा आयोजित नेशनल स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वह लखनउ रवाना हो जाएंगें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments