Wednesday, May 31, 2023
Homeसमाचारयोगी सरकार के वादे के मुताबिक़ पडरौना- छितौनी सड़क 15 जून तक...

योगी सरकार के वादे के मुताबिक़ पडरौना- छितौनी सड़क 15 जून तक गड्ढा मुक्त हो पाएगी ?

पडरौना (कुशीनगर) 31 मई। पडरौना से छितौनी और खड़ा जाने वाली सड़क करीब 5 किलोमीटर तक गड्ढों से भरी हुई है। बारिश होने के बाद इसमें पानी भी भर गया है और इस रास्ते वाहनों की आवाजाही में खासी मुश्किल हो रही है।

IMG_20170526_131639

योगी सरकार ने 15 जून तक प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा किया है लेकिन इस सड़क के गड्ढों को भरने के लिए कोई उपक्रम होता नहीं दिख रहा है।  

IMG_20170526_130822

इस दावे को पूरा करने में अब सिर्फ 15 दिन बचे हैं। देखना है कि पडरौना-छितौनी और खड्डा जाने वाली यह महत्वपूर्ण सड़क गद्धमुक्त हो पाती है कि नहीं ?  

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments